मुंबईः एक्टर अक्षय कुमार ने शुक्रवार को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में गुरूवार को हुई पशुचिकित्सक के रेप और हत्या की घटना पर अपना गुस्सा और चिंता जाहिर की.
एक्टर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'लगता है हम समाज के रूप में खत्म हो रहे हैं.'
गुरूवार को डॉक्टर की जली हुई लाश बरामद हुई और प्राथमिक जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शक जताया कि डॉक्टर के साथ रेप भी किया गया है.
हैवानियत भरी इस घटना की निंदा करते हुए, 'अक्षय ने दिल दहलाने देने वाले निर्भया केस को याद दिलाया.'
अभिनेता ने मजबूत और कड़े कानून की जरूरत पर जोर देते हुए जोड़ा, 'हमें कड़े से कड़े कानूनों की जरूरत है. इसे रोकने की जरूरत है..'
अक्षय, फरहान, ऋचा ने की पशुचिकित्सक के कत्ल की कड़ी निंदा - प्रियंका रेड्डी मर्डर केस
टॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बाद, बी-टाउन स्टार्स जिनमें 'मिशन मंगल' स्टार अक्षय कुमार, 'द स्काई इज पिंक' एक्टर फरहान अख्तर और ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए तेलंगाना में पशुचिकित्सक के साथ हुई घिनौने मर्डर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है.
![अक्षय, फरहान, ऋचा ने की पशुचिकित्सक के कत्ल की कड़ी निंदा Akshay Farhan Richa condemn veterinarian's murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5221946-808-5221946-1575084816756.jpg)
Akshay Farhan Richa condemn veterinarian's murder
पढ़ें- प्रियंका रेड्डी के कत्ल पर दुखी हुआ टॉलीवुड
अभिनेता ने ट्वीट किया, 'उन आदमियों ने #प्रियंका रेड्डी के साथ जो किया वह डार्क रिमांइडर है कि हम ऐसे केसेस में न्याय न देकर अपेन समाज को और असुरक्षित होने का अवसर दे रहे हैं... डॉक्टर के परिवार की इस सबसे मुश्किल और दुख की घड़ी में बहुत पीड़ा हो रही है.'
Last Updated : Nov 30, 2019, 10:49 AM IST