दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय, फरहान, ऋचा ने की पशुचिकित्सक के कत्ल की कड़ी निंदा

टॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बाद, बी-टाउन स्टार्स जिनमें 'मिशन मंगल' स्टार अक्षय कुमार, 'द स्काई इज पिंक' एक्टर फरहान अख्तर और ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए तेलंगाना में पशुचिकित्सक के साथ हुई घिनौने मर्डर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है.

Akshay Farhan Richa condemn veterinarian's murder
Akshay Farhan Richa condemn veterinarian's murder

By

Published : Nov 30, 2019, 9:11 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 10:49 AM IST

मुंबईः एक्टर अक्षय कुमार ने शुक्रवार को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में गुरूवार को हुई पशुचिकित्सक के रेप और हत्या की घटना पर अपना गुस्सा और चिंता जाहिर की.

एक्टर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'लगता है हम समाज के रूप में खत्म हो रहे हैं.'

गुरूवार को डॉक्टर की जली हुई लाश बरामद हुई और प्राथमिक जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शक जताया कि डॉक्टर के साथ रेप भी किया गया है.

हैवानियत भरी इस घटना की निंदा करते हुए, 'अक्षय ने दिल दहलाने देने वाले निर्भया केस को याद दिलाया.'

अभिनेता ने मजबूत और कड़े कानून की जरूरत पर जोर देते हुए जोड़ा, 'हमें कड़े से कड़े कानूनों की जरूरत है. इसे रोकने की जरूरत है..'

एक्टर फरहान अख्तर ने भी अतीत में हुई इतनी सारी घटनाओं के बावजूद हमारा समाज कितना असुरक्षित है इस काली सच्चाई को सामने रखा.

पढ़ें- प्रियंका रेड्डी के कत्ल पर दुखी हुआ टॉलीवुड

अभिनेता ने ट्वीट किया, 'उन आदमियों ने #प्रियंका रेड्डी के साथ जो किया वह डार्क रिमांइडर है कि हम ऐसे केसेस में न्याय न देकर अपेन समाज को और असुरक्षित होने का अवसर दे रहे हैं... डॉक्टर के परिवार की इस सबसे मुश्किल और दुख की घड़ी में बहुत पीड़ा हो रही है.'

अभिनेता ने आगे जोड़ा, 'और अगर कथित तौर पर जो माइनर इसमें शामिल है और उसे दोषी पाया जाता है तो क्या होने वाला है... यह सब किसलिए, मुझे लगता है कि अगर तुम इस घिनौने क्राइम को जानबूझ कर करने के लिए समझदार हो तो तुम इसके असली परिणाम भुगतने के लिए भी बड़े हो चुके हो.'
ऋचा चड्ढा ने भी पीड़िता के परिवार के लिए संवेदना वयक्त करते हुए लिखा, 'उसकी गलती सिर्फ यह थी उसने उन तीनों आदमियों पर यकीन किया जिन्होंने उसकी स्कूटी ठीक करने का वादा किया. दोषियों को सबसे बुरी और कठोर सजा दी जानी चाहिए, ये समाज का हिस्सा नहीं है. उन्होंने उसका भरोसा जीता और फिर उसका नाश कर दिया. एक चीज की तरह इस्तेमाल किया, इंसान तो नहीं हो सकते. परिवार के साथ सहानुभूति.'
शबाना आज्मी ने ट्वीट किया, 'हॉरर, निर्दयता.. दोषियों को जरूर सजा मिलनी चाहिए. मुझे परिवार और समाज के कुछ तत्वों में जो हुआ उस पर दुखी हूं.'
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी इस घिनौने क्राइम के लिए सबसे बदतर सजा की मांग की.
हालांकि, हैदराबाद पुलिस ने इस कथित रेप और मर्डर में शामिल एक मुलजिम को पकड़ा है. इंडियन पीनल कोड के तहत जरूरी चार्जेस के साथ एक केस भी फाइल हुआ है.इनपुट्स- एएनआई
Last Updated : Nov 30, 2019, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details