दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गुड न्यूज' को प्रमोट करने के लिए अक्षय, दिलजीत ने लिया लेबर पेन टेस्ट - अक्षय कुमार दिलजीत दोसांझ गुड न्यूज प्रमोशन

अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' के दोनों मेल लीड स्टार्स अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए बहुत ही अनोखा तरीका निकाला है. दोनों ने फिल्म के प्रमोशन के लिए 'लेबर पेन टेस्ट' को आजमाया.

Akshay Diljit undergo labour pain test to promote Good Newwz
Akshay Diljit undergo labour pain test to promote Good Newwz

By

Published : Dec 14, 2019, 5:38 PM IST

मुंबईः अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन को मजेदार और रोचक बनाने के लिए एक्टर्स अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ ने बच्चे के जन्म के दौरान मां किस दर्द से गुजरती है उसे समझने के लिए 'लेबर पेन टेस्ट' को आजमाया है.

अक्षय ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपना और दिलजीत का टेस्ट को ट्राय करते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, दोनों एक्टर्स को तारों से जुड़ा हुआ देखा जा सकता है, एक मशीन उनके पेट से जुड़ी हुई है.

अक्षय कुमार वीडियो की शुरूआत में 'चाइल्ड बर्थ' का जिक्र करते हुए लेबर पेन टेस्ट आजमाने की बात कहते हैं. वीडियो में अभिनेता अक्षय कुमार डॉक्टर से पूछते हैं कि यह मशीन क्या है और यह क्या करने वाली है, तो डॉक्टर बताते हैं कि मशीन से इलेक्ट्रिक करंट निकलेगा.

उसके बाद दोनों एक्टर्स लेबर पेन टेस्ट के लिए बेड पर लेट जाते हैं, दोनों एक्टर्स को मशीनों से जोड़ दिया जाता है. और शुरूआत में हल्के इलेक्ट्रिक करंट पास किया जाता है.

पढ़ें- सरगुन ने नीना गुप्ता से 'ये है चाहतें' के लिए ली प्रेरणा

जैसे-जैसे डॉक्टर मीटर को बढ़ाते जाते हैं दोनों एक्टर्स की हालत खराब होती है और उनका चेहरा दर्द से लाल हो रहा है और वे चीख-चिल्ला रहे हैं.

अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'दिलजीत दोसांझ और मैंने लेबर पेन अनुभव कियाः गुड न्यूज... मांओं के दर्द को समझने के लिए एक छोटा सा कदम मेरे और @diljitdosanjh द्वारा. दिल से- सभी मम्मियों के लिए रेस्पेक्ट, #गुड न्यूज की डिलीवरी किसी भी कल्पना से ज्यादा मुश्किल होता है.'

वीडियो को अभी तक 556 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

दिलजीत ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, '#गुड न्यूज इस दुनिया में है तो सिर्फ और सिर्फ सारी माओं की वजह से.. शुक्रिया.'

राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.इनपुट्स- आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details