मुंबईः सुपरस्टार अक्षय कुमार को अपनी पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना से ट्विटर पर पूरी दुनिया के सामने माफी मांगनी पड़ी. वह भी बहुत ही मामूली सी गलती के लिए.
दरअसल बीते दिन अक्षय की क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'पैडमैन' को पूरे 2 साल हो गए. इस मौके पर अभिनेता ने ट्विटर पर यादगार तस्वीरें साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. लेकिन अक्षय फिल्म की टीम और खासकर निर्माता ट्विंकल को टैग करना भूल गए.
अब अगर पत्नी ही निर्माता हों तो भले ही दुनिया को मात देने वाले अक्षय क्यों न हों, क्लास तो लगती है. निर्माता से खरी-खोटी सुनने के बाद अभिनेता ने अगले ट्विटर पोस्ट में ट्विंकल के गुस्से के जवाब में मजेदार अंदाज में माफी मांगी.
अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्लीज मेरे पेट पर लात मत मारो .. टीम को टैग करना भूल गया. मेरी प्रोड्यूसर @mrsfunnybones और निर्देशक #आरबाल्की और जिनके बिना पैडमैन नहीं बनती @murugaofficial से हाथ जोड़कर माफी.'