जैसलमेर : सेना दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह आर्मी स्टेशन के सगत सिंह स्टेडियम में आयोजित 'विजय रण फॉर सोल्जर मैराथन' को अक्षय कुमार और कृति सेनन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं अक्षय ने जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेला और उनकी हौसला अफजाई की.
इस मौके पर आर्मी एरिया में सेना के अधिकारी और बड़ी संख्या में सेना जवान मौजूद रहे. सेना के जवान अक्षय और कृति की एक झलक देखने के काफी उत्सुक दिखे.
आर्मी डे पर जवानों से मिलने पहुंचे अक्षय और कृति, सोल्जर मैराथन को दिखाई हरी झंडी बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों गोल्डन सिटी जैसलमेर में शूटिंग में व्यस्त हैं. वे यहां बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. पिछले करीब 10 दिन से जैसलमेर में अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसके लिये इनके साथ अरशद वारसी समेत फिल्म की पूरी यूनिट आई हुई है.
यह भी पढ़ें:Army Day 2021: जोधपुर में विजय रण मैराथन का किया गया आयोजन
वहीं जैसलमेर में इन दिनो 'भूत' फिल्म की शूटिंग भी चल रही है. उसके लिये फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अन्य स्टार आए हुए हैं. दोनों फिल्मों की शूटिंग यहां विभिन्न लोकेशन पर हो रही है. फिल्म स्टारों की झलक पाने के लिये स्थानीय लोग शूटिंग स्थल के आसपास जमा रहते हैं. पर्यटन नगरी जैसलमेर पिछले काफी समय से फिल्म इंस्ट्रडी का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन हुआ है. यहां फिल्मों की शूटिंग ही नहीं बल्कि घूमने-फिरने भी कई फिल्मी सेलिब्रेटी आते रहते हैं.
क्यों मनाया जाता है 'आर्मी डे'
15 जनवरी को आर्मी डे मनाने के पीछे दो बड़े कारण हैं. पहला ये कि 15 जनवरी 1949 के दिन से ही भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश थल सेना से मुक्त हुई थी. दूसरी बात इसी दिन जनरल केएम करियप्पा को भारतीय थल सेना का कमांडर इन चीफ बनाया गया था. इस तरह लेफ्टिनेंट करियप्पा लोकतांत्रिक भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे. केएम करियप्पा 'किप्पर' नाम से काफी मशहूर रहे.