मुंबई: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की रिलीज को टाल दिया गया है. फिल्म अब अगले साल 22 मई को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इससे पहले फिल्म 5 जून, 2020 को बड़े पर्दे पर आने वाली थी. सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा करते हुए, भारतीय फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
अक्षय और कियारा स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की रिलीज डेट टली - kanchana remake laxmi bomb
अभिनेता अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' अब 5 जून, 2020 को रिलीज ना होकर अगले साल 22 मई को ईद के मौके पर रिलीज होगी. 'लक्ष्मी बॉम्ब' तमिल फिल्म 'कंचना' की रीमेक है.
'लक्ष्मी बॉम्ब' से अक्षय का फर्स्ट लुक काफी रहस्यमयी था. अभिनेता अक्षय कुमार को अपनी आंखो में मार्कर से काजल लगाते हुए देखा गया. फोटो में अक्षय कुमार लड़कियों की तरह लुक देते नजर आ रहे थे. पोस्टर में धमाके जैसा साइन बना हुआ है और बीच में अक्षय नजर आ रहे हैं.
फिल्म में अक्षय के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगीं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन फिल्म में ट्रांसजेंडर के भूत के रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में तुषार कपूर और आर माधवन अहम रोल में दिखेंगे. 'लक्ष्मी बॉम्ब' तमिल फिल्म 'कंचना' की रीमेक है. तमिल फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया था और रीमेक फिल्म भी वही बना रहे हैं.