दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'काजलियो' की सक्सेस पार्टी में आकांक्षा शर्मा पहुंची जयपुर, साझा किया बॉलीवुड का अनुभव - आकांक्षा शर्मा काजलियो सॉन्ग सक्सेस पार्टी

बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर आकांक्षा शर्मा अपने हालिया राजस्थानी गाने 'काजलियो' की सक्सेस पार्टी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचीं. इस मौके पर गायिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने अनुभव साझा किए और लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहने की सलाह भी दी.

ETVbharat
'काजलियो' की सक्सेस पार्टी में आकांक्षा शर्मा पहुंची जयपुर, साझा किया बॉलीवुड का अनुभव

By

Published : Mar 17, 2020, 11:48 PM IST

जयपुर: बॉलीवुड सिंगर आकांक्षा शर्मा जयपुर पहुंची. शहर के वैशाली नगर में स्थित एक क्लब में अपने न्यू राजस्थानी सॉन्ग 'काजलियो' की सक्सेस पार्टी को चीयर किया और मीडिया से रूबरू होकर अपने अनुभव साझा किए.

इस मौके पर केक काटकर आकांक्षा ने सेलिब्रेट किया तो सभी ने गुलदस्ते देकर आकांक्षा को बधाइयां दी. अपनी सक्सेस में सभी का प्यार और सपोर्ट पाकर आकांक्षा काफी खुश नजर आई. इवेंट के दौरान आकांक्षा ने अपने अभी तक के करियर के अलग-अलग अनुभव साझा करने के साथ आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया.

गायिका ने कहा, 'इस सक्सेस पार्टी का आयोजन मेरे राजस्थानी सॉन्ग 'चूड़ी चमके' को मिली भारी सफलता पर और हाल ही मिले 'अपकमिंग फीमेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड' को लेकर किया गया.'

इस दौरान सॉन्ग की पूरी टीम और राजस्थान की मशहूर सिंगर सीमा मिश्रा समेत अन्य कलाकार मौजूद रहे.

'काजलियो' की सक्सेस पार्टी में आकांक्षा शर्मा पहुंची जयपुर, लोगों को दी कोरोना से बचने की सलाह

इवेंट में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया और सावधानी बरतते हुए खास लोगों को ही आमंत्रण दिया गया. आकांक्षा ने सभी को इस वायरस से बचने का मैसेज दिया.

पढ़ें- सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले फ्लैट को न छोड़ने की यह वजह है!

आकांक्षा ने अभी तक बॉलीवुड में अरिजीत सिंह, मिथुन, जुबिन नौटियाल, जावेद अली, आयुष्मान खुराना जैसे अनेक मशहूर सिंगर्स के साथ गाना गाया है.

आकांक्षा मीत ब्रदर्स और टी-सीरीज जैसे बड़े म्यूजिक लेबल्स के लिए भी काम कर रही है.

आकांक्षा ने 'शादी में जरूर आना', 'रुस्तम', 'गोल्ड', 'अंधाधुन', 'सेटेलाइट शंकर', 'भइया जी सुपरहिट', '1921', 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं. आकांक्षा 2010 के रियलिटी शो 'वॉइस ऑफ इंडिया छोटे उस्ताद' की विनर थीं. साथ ही वह 2012 में प्रसारित रियलिटी शो 'जो जीता वही सिकंदर सुपरस्टार' की फाइनलिस्ट भी बनीं.

गायिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ नए म्यूजिक वीडियो 'आई एम ए डिस्को डांसर 2.0' में सिजलिंग अवतार में नजर आएंगी. गाना कल सोशल मीडिया पर रिलीज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details