जयपुर: बॉलीवुड सिंगर आकांक्षा शर्मा जयपुर पहुंची. शहर के वैशाली नगर में स्थित एक क्लब में अपने न्यू राजस्थानी सॉन्ग 'काजलियो' की सक्सेस पार्टी को चीयर किया और मीडिया से रूबरू होकर अपने अनुभव साझा किए.
इस मौके पर केक काटकर आकांक्षा ने सेलिब्रेट किया तो सभी ने गुलदस्ते देकर आकांक्षा को बधाइयां दी. अपनी सक्सेस में सभी का प्यार और सपोर्ट पाकर आकांक्षा काफी खुश नजर आई. इवेंट के दौरान आकांक्षा ने अपने अभी तक के करियर के अलग-अलग अनुभव साझा करने के साथ आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया.
गायिका ने कहा, 'इस सक्सेस पार्टी का आयोजन मेरे राजस्थानी सॉन्ग 'चूड़ी चमके' को मिली भारी सफलता पर और हाल ही मिले 'अपकमिंग फीमेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड' को लेकर किया गया.'
इस दौरान सॉन्ग की पूरी टीम और राजस्थान की मशहूर सिंगर सीमा मिश्रा समेत अन्य कलाकार मौजूद रहे.
इवेंट में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया और सावधानी बरतते हुए खास लोगों को ही आमंत्रण दिया गया. आकांक्षा ने सभी को इस वायरस से बचने का मैसेज दिया.