हैदराबाद : Valimai Trailer Release : तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार ने नए साल से पहले अपने फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है. दरअसल, अजीत ने अपनी फुल ऑफ एक्शन फिल्म 'वलीमाई' का ट्रेलर बृहस्पतिवार (30 दिसंबर) को रिलीज कर दिया है. पहले कहा रहा था कि फिल्म Valimai Trailer नए साल के मौके पर रिलीज होगा, लेकिन एक्टर ने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए ट्रेलर रिलीज कर ही दिया. तीन मिनट का Valimai Trailer खतरनाक एक्शन और पसीने छुटा देने वाले स्टंट्स से भरा हुआ है.
क्या है ट्रेलर में ?
अजीत कुमार अपनी एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए मशहूर हैं. इस बार भी एक्टर ने Valimai से दर्शकों को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है. ट्रेलर की शुरुआत ही एक दमदार सीन से होती है, जो ट्रेलर के आगे अच्छे होने की गारंटी दे देता है.
ट्रेलर में खतरनाक बाइक स्टंट देखने को मिल रहे हैं, जिसमें जरा सा भी नकलीपन नजर नहीं आ रहा है. वलीमाई ट्रेलर तीन मिनट का जरूर है, लेकिन इतने से समय में दर्शक एक पल को भी अपनी नजर इधर से उधर नहीं कर पाएंगे.