दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Valimai Trailer Release : 'वलीमाई' का ट्रेलर रिलीज, स्टंट देख छूट जाएंगे पसीने - वलीमाई ट्रेलर रिलीज

फुल ऑफ एक्शन फिल्म 'वलीमाई' का ट्रेलर बृहस्पतिवार (30 दिसंबर) को रिलीज कर दिया है. पहले कहा रहा था कि फिल्म Valimai Trailer नए साल के मौके पर रिलीज होगा, लेकिन एक्टर ने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए ट्रेलर रिलीज कर ही दिया. तीन मिनट का Valimai Trailer खतरनाक एक्शन और पसीने छुटा देने वाले स्टंट्स से भरा हुआ है.

Valimai
वलीमाई

By

Published : Dec 30, 2021, 7:34 PM IST

हैदराबाद : Valimai Trailer Release : तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार ने नए साल से पहले अपने फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है. दरअसल, अजीत ने अपनी फुल ऑफ एक्शन फिल्म 'वलीमाई' का ट्रेलर बृहस्पतिवार (30 दिसंबर) को रिलीज कर दिया है. पहले कहा रहा था कि फिल्म Valimai Trailer नए साल के मौके पर रिलीज होगा, लेकिन एक्टर ने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए ट्रेलर रिलीज कर ही दिया. तीन मिनट का Valimai Trailer खतरनाक एक्शन और पसीने छुटा देने वाले स्टंट्स से भरा हुआ है.

क्या है ट्रेलर में ?

अजीत कुमार अपनी एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए मशहूर हैं. इस बार भी एक्टर ने Valimai से दर्शकों को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है. ट्रेलर की शुरुआत ही एक दमदार सीन से होती है, जो ट्रेलर के आगे अच्छे होने की गारंटी दे देता है.

ट्रेलर में खतरनाक बाइक स्टंट देखने को मिल रहे हैं, जिसमें जरा सा भी नकलीपन नजर नहीं आ रहा है. वलीमाई ट्रेलर तीन मिनट का जरूर है, लेकिन इतने से समय में दर्शक एक पल को भी अपनी नजर इधर से उधर नहीं कर पाएंगे.

ट्रेलर बृहस्पतिवार को शाम 6.30 बजे रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

बता दें, हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक स्टंट का मेकिंग वीडियो वायरल हुआ था, जिसने साउथ की अपकमिंग मेगाबजट फिल्मों के डायरेक्टर को सोचने पर मजबूर कर दिया था. इस बात को सोचकर मेकर्स ने अजीत कुमार की इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज करने का फैसला लिया है.

एक्शन से भरपूर इस पॉवर पैक्ड फिल्म का निर्देशन एच विनोद ने किया है. बोनी कपूर फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2021: इस साल की BEST & WORST फिल्में

ABOUT THE AUTHOR

...view details