दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एजाज खान कोरोना से हुए संक्रमित - ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एजाज खान

अभिनेता और रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिन पहले एजाज को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

Ajaz Khan arrested in drugs case infected with Corona virus
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एजाज खान कोरोना से हुए संक्रमित

By

Published : Apr 5, 2021, 7:57 PM IST

मुंबई :एक कथित ड्रग मामले में हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए गए अभिनेता और रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस खबर को साझा करते हुए सेलेब्रिटी फोटोग्राफार वायरल भयानी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'एक ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए गए अभिनेता एजाज खान कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इस जांच में शामिल अधिकारी का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.'

पढ़ें :आलिया भट्ट ने शेयर की क्वारंटाइन सेल्फी

इससे पहले सोमवार को अक्षय कुमार अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं, जबकि विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर ने भी सोशल मीडिया पर अपने कोरोना की चपेट में आने की बात कही है.

भूमि में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, जबकि विक्की होम क्वारंटाइन में हैं और डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयां भी ले रहे हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details