दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एजाज खान हुए गिरफ्तार, आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप - Ajaz Khan objectionable posts

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और अभिनेता एजाज खान को मुंबई साइबर पुलिस ने सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा देने वाले आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन पर भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम सेक्शन 67 के कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

Ajaz Khan objectionable posts

By

Published : Jul 18, 2019, 8:26 PM IST

मुंबई: मुंबई की साइबर पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो के जरिए सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देने के लिए विवादास्पद अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार किया.


मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि साइबर पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके कुछ वीडियो के खिलाफ शिकायतें मिली थीं.


पुलिस ने कहा, "यह पाया गया कि एजाज खान ने आपत्तिजनक वीडियो के जरिए धर्म आदि के आधार पर समूहों के बीच सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देने का काम किया और लोगों के बीच नफरत का प्रसार किया."


जांच के बाद, बुधवार को एजाज को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में छानबीन जारी है.


उन पर भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम सेक्शन 67 के कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. जिसके लिए अभिनेता को पांच साल की कैद और पांच लाख रुपये तक का जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.

मंजुनाथ सिंगे, डीसीपी , मुंबई पोलीस


बता दें कि अभिनेता एजाज़ खान ने उस टिक-टॉक सेलिब्रिटी के साथ एक विवादस्पद वीडियो बनाया है. जिसके खिलाफ तबरेज़ अंसारी की मौत के बदले में हिंसा भड़काने के आह्वान को लेकर FIR दर्ज की गई है.


एजाज़ खान की टिक-टॉक प्रोफाइल पर शेयर किए गए इस वीडियो में वह मुंबई पुलिस का मज़ाक उड़ाते नज़र आते हैं. यह एक बॉलीवुड फिल्म के डायलॉग की मिमिक्री है. डायलॉग में जब पुलिस अफसर का किरदार कुछ अपराधियों को पुलिस की गाड़ी में बैठने को कहता है तो अपराधियों में से एक पुलिस वाले पर धौंस जमाता है.


हालांकि यह वीडियो पुराना है, पर इसे हाल ही में एजाज़ खान द्वारा उनकी टिक-टॉक प्रोफाइल पर शेयर किया गया. इसमें उक्त मामले में FIR कराने वाले शिवसेना कार्यकर्ता रमेश सोलंकी पर तंज कसते हुए “वारंट लाया है? रमेश सोलंकी” का कैप्शन भी लिखा गया है.


गत 9 जुलाई को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने शिव सेना कार्यकर्ता सोलंकी की शिकायत पर TikTok दर्शकों में खासे लोकप्रिय युवकों फैसल शेख, हसनैन खान, फैज़ बलोच, अदनान शेख और सधन फ़ारूक़ी के खिलाफ FIR दर्ज की थी.


इसी के साथ 28 जून को भी सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर एजाज खान ने एक धर्म विशेष के लोगों को वैध अवैध तरीके से सड़क पर उतरकर मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ प्रोटेस्ट करने की अपील की थी. ये वीडियो हाल ही में झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सोशल मीडिया पर सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details