'हिरकणी' का ट्रेलर शेयर कर बोले अजय, 'तानाजी' की तैयारी के वक्त जाना मराठा इतिहास - directer Prasad Oak
ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'तानाजी' भारतीय इतिहास के विस्मृत योद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है.
!['हिरकणी' का ट्रेलर शेयर कर बोले अजय, 'तानाजी' की तैयारी के वक्त जाना मराठा इतिहास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4742293-734-4742293-1570982288918.jpg)
Ajay Learnt about Maratha history
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी' के लिए शूटिंग की तैयारी करते वक्त शानदार मराठी इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है.
अजय ने रविवार को ट्विटर पर प्रसाद ओक द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक मराठी फिल्म 'हिरकणी' के ट्रेलर को साझा किया