दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हिरकणी' का ट्रेलर शेयर कर बोले अजय, 'तानाजी' की तैयारी के वक्त जाना मराठा इतिहास - directer Prasad Oak

ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'तानाजी' भारतीय इतिहास के विस्मृत योद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है.

Ajay Learnt about Maratha history

By

Published : Oct 13, 2019, 9:32 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी' के लिए शूटिंग की तैयारी करते वक्त शानदार मराठी इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है.

अजय ने रविवार को ट्विटर पर प्रसाद ओक द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक मराठी फिल्म 'हिरकणी' के ट्रेलर को साझा किया

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, " 'तानाजी' की तैयारी करते वक्त मैंने मराठा के शानदार इतिहास के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल की. मैंने मातृत्व की इस बहादुर कहानी के बारे में भी सुना है. 'हिरकणी' के ट्रेलर को साझा करते हुए मुझे बेहद खुशी हुई."
बता दें कि 'तानाजी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें अजय के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल भी अहम किरदार में हैं. 17वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय इतिहास के विस्मृत योद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है.गौरतलब है कि अजय आगामी बायोपिक 'मैदान' में भी दिखाई देंगे, जहां वह फुटबॉल के दिग्गज सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा वह कॉमेडी 'तुर्रम खान' और वॉर ड्रामा "भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया" में भी दिखाई देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details