दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अफगानिस्तान रेस्क्यू पर फिल्म 'गरुड़' का ऐलान, जानिए कब होगी होगी रिलीज - Garud based on afghanistan Rescue

अफगानिस्तान में बीते काफी समय से तालिबान ने हथियारों के दम पर कब्जा कर लिया है. तालिबान की इस हरकत पर पूरी दुनिया की नजर गई है. अब बॉलीवुड में भी इस पर काम करने की तैयारी हो गई है. दरअसल, निर्माता अजय कपूर और सुभाष काले ने अफगान रेस्क्यू पर फिल्म 'गरुड़' का ऐलान किया है. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है.

Film Garud
Film Garud

By

Published : Sep 15, 2021, 12:28 PM IST

हैदराबाद :अफगानिस्तान में बीते काफी समय से तालिबान ने हथियारों के दम पर कब्जा कर लिया है. तालिबान की इस हरकत पर पूरी दुनिया की नजर गई है. अब बॉलीवुड में भी इस पर काम करने की तैयारी हो गई है. दरअसल, निर्माता अजय कपूर और सुभाष काले ने अफगान रेस्क्यू पर फिल्म 'गरुड़' का ऐलान किया है. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है.

सत्य घटना पर आधारित फिल्म 'गरुड़' अफगानिस्तान रेस्क्यू की हकीकत दिखाएगी. यह फिल्म गरुड़ कमांडो फोर्स के एक ऑफिसर पर आधारित होगी, जो भारतीय वायुसेना के स्पेशल फोर्सेस यूनिट के हैं.

फिल्म परमाणु (2018), रोमियो अकबर वॉल्टर (2019) और बेबी (2015), एयरलिफ्ट (2016) में अपना काम दिखा चुके अजय कपूर एक बार फिर लौटे हैं.

अजय कपूर ने बताया, 'सुभाष और मैं लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं और सालों से अच्छे दोस्त हैं, जब उन्होंने गरुड़ के लिए मुझसे बात की, तो मैं वास्तव में स्क्रिप्ट से जुड़ा हुआ था और तुरंत इस प्रोजेक्ट में शामिल हो गया, फिल्म एक मजबूत भावनात्मक जुड़ाव के साथ प्रेरणादायक, देशभक्ति की कहानी भी दर्शा रही है, हम स्क्रिप्ट के साथ न्याय करने के लिए कहानी को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने की उम्मीद में लगे हैं.'

फिल्म का मोशन पोस्टर रवि बसरूर द्वारा रचित थीम गीत ‘मेरा भारत है महान’ को पेश करता है, जिन्होंने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी तैयार किया है. जल्द ही फिल्म की लीड स्टारकास्ट और निर्देशक का ऐलान करेंगे.

फिल्म गरुड़ को फिल्म 'मिशन मंगल' की लेखिका निधी सिंह धर्म ने लिखा है. फिल्म का निर्माण अजय कपूर और सुभाष काले अजय कपूर प्रोडक्शंस और विक्रांत स्टूडियो के बैनर कर रहे हैं. फिल्म 15 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

ये भी पढे़ं : सैफ अली खान को है महंगी शादियों से डर, बोले- मेरे तो चार बच्चे हैं, डर लग रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details