चंडीगढ़ : 10 जनवरी को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होने के बाद हरियाणा सरकार ने भी फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.
हरियाणा सीएमओ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि, 'मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है.'
यूपी के बाद हरियाणा में टैक्स फ्री हुई अजय देवगन की 'तानाजी'
अजय देगवन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' हरियाणा में टैक्स फ्री कर दी गई है. इससे पहले फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा चुका है. ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई है.
Read More:उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'तानाजी'
तानाजी को उत्तर प्रदेश में कर-मुक्त घोषित करने का ऐलान दीपिका की फिल्म छपाक के कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में टैक्स फ्री होने की घोषणा के बाद हुआ.
Read More:मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी टैक्स फ्री हुई 'छपाक'
अजय की तानाजी को कर मुक्त किया जा रहा है जहां भाजपा की सरकार है जबकि छपाक को कांग्रेस राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है. देखा जाए तो, 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मों को विषय या योग्यता के कारण कर मुक्त घोषित नहीं किया गया है, बल्कि इसकी वजह है नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और जेएनयू हिंसा जैसे मुद्दों पर अभिनेताओं या फिल्म निर्माताओं ने क्या राजनीतिक रुख अपनाया है.
बता दें कि ओम राउत निर्देशित 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. यह 2020 की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है.