दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'आरआरआर' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज - अजय देवगन आरआरआर फर्स्ट लुक

अजय देवगन के 52वें जन्मदिन पर 'आरआरआर' के मेकर्स ने फिल्म से अजय देवगन का मोशन पोस्टर रिलीज किया.

Ajay Devgn's first look from RRR out on his birthday
'आरआरआर' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

By

Published : Apr 2, 2021, 1:19 PM IST

हैदराबाद :आगामी मैग्नम ओपस 'आरआरआर' के मेकर्स ने फिल्म से अजय देवगन का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. बता दें कि आज अभिनेता का जन्मदिन है, इस खास मौके पर उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है.

हांलाकि अजय के किरदार के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने ट्वीट किया,'लोड...एम...शूट...वह अपने लोगों को सशक्त बनाने से ताकत हासिल करता है. प्रसतुत है आरआरआर से अजय देवगन.'

बता दें कि इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने आलिया भट्ट और राम चरण के जन्मदिन पर फिल्म से दोनों का फर्स्ट लुक रिलीज किया था.

पढ़ें : 'आरआरआर' की रिलीज डेट हुई तय, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में दोनों कलाकार भाइयों की भूमिका में नजर आएंगे. जूनियर एनटीआर को कोमाराम भीम के रूप में देखा जाएगा और राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका में होंगे.

पढ़ें : एसएस राजामौली ने 'आरआरआर' से ऑलिविया मॉरिस का फर्स्ट लुक किया शेयर

बता दें कि 'आरआरआर', एक काल्पनिक कहानी है जो भारत के स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details