दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अजय के पिता वीरू देवगन के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि - Ajay father Veeru Devgan death

अजय देवगन के पिता और इंडस्ट्री के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के निधन पर माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, शाम कौशल, अब्बास मस्तान, आफताब शिवदासानी, सिद्धार्थ और रणवीर शौरी समेत कई सेलेब्स ने टवीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

Veeru Devgan death

By

Published : May 27, 2019, 5:44 PM IST

मुंबई: सोमवार सुबह अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया. वेटरन एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के निधन की ख़बर फैलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई. सोशल मीडिया में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी जाने लगीं.

माधुरी दीक्षित ने लिखा- देवगन परिवार के प्रति संवेदनाएं। उम्मीद है इस क्षति को सहने का साहस मिलेगा। बॉलीवुड ने एक बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर और बेहद उम्दा शख़्स खो दिया है।

अनुपम खेर ने ट्विटर पर अफ़सोस जताते हुए लिखा है- वीरू देवगन जी के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुखी हूं। उनके साथ कई फ़िल्मों में काम किया है। वो एक महान एक्शन निर्देशक थे। उनके लिए कलाकारों और फाइटर्स की सुरक्षा सर्वोपरि होती थी। मज़ाकिया स्वभाव वाले वो एक विनम्र व्यक्ति थे।
फ़िल्म मेकर अनीस बज़्मी, अब्बास मस्तान, एक्टर सिद्धार्थ और फ़िल्ममेकर कुणाल कोहली ने भी वीरू देवगन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं.
बता दें कि 85 साल के वीरू देवगन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर थे. उन्होंने 80 से अधिक फ़िल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ किया था और कलाकारों की कई पीढ़ियों के साथ काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details