अजय के पिता वीरू देवगन के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि - Ajay father Veeru Devgan death
अजय देवगन के पिता और इंडस्ट्री के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के निधन पर माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, शाम कौशल, अब्बास मस्तान, आफताब शिवदासानी, सिद्धार्थ और रणवीर शौरी समेत कई सेलेब्स ने टवीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
Veeru Devgan death
मुंबई: सोमवार सुबह अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया. वेटरन एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के निधन की ख़बर फैलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई. सोशल मीडिया में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी जाने लगीं.
माधुरी दीक्षित ने लिखा- देवगन परिवार के प्रति संवेदनाएं। उम्मीद है इस क्षति को सहने का साहस मिलेगा। बॉलीवुड ने एक बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर और बेहद उम्दा शख़्स खो दिया है।