मुंबई : देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है. जिसके कारण सभी बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों में कैद हैं.
ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कोरोना वायरस पर गाना 'ठहर जा' रिलीज हुआ है. इस गाने के जरिए अजय लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं.
बता दें, फिलहाल अजय भी अपने परिवार के साथ घर में बंद हैं और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं ऐसे में अभिनेता का यह गाना लोगों का मनोरंजन करने साथ-साथ उनमें जागरूकता भी फैला रहा है.
गाने को घर पर ही फिल्माया गया है. शुरू से आखिरी तक गाने के बोल बेहद इमोशनल करने वाले हैं. भारत सरकार के निर्देशानुसार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च से ही पूरे भारत में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. इसके बावजूद लोग अपने घरों से निकलना बंद नहीं कर रहे हैं.
अजय ने अपने 'ठहर जा' गाने का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "रुकें और प्रार्थना करें. हम इस तूफान का एक-साथ सामना करेंगे. सुरक्षित रहें, खुश रहें. अपने के लिए 'ठहर जा'." अजय देवगन का यह सॉन्ग फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है. इस गाने को मेहुल व्यास ने अपनी आवाज दी है, तो वहीं, अनिल वर्मा ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.
बता दें अजय के बेटे युग ने इस गाने की शूटिंग में अभिनेता की मदद की है. अजय ने बताया कि इस गाने को घर में ही शूट करना था और इसके लिए कोई टीम भी नहीं थी.
उन्होंने आगे कहा, यह केवल घर पर उपलब्ध संसाधनों के साथ शूट किया गया था. बाद में, मैंने इसे संपादक को भेजा और उन्होंने बताया कि मुझे वीडियो में किस तरह के शॉट्स चाहिए. हर कोई, जो इसका हिस्सा था, सभी ने अपने घरों से इस पर काम किया.
अजय ने आगे कहा, "यह देखते हुए कि मेरे पास इसे शूट करने के लिए एक टीम नहीं थी, मैंने अपने बेटे युग से पूछा कि क्या वह मेरे सहायक निर्देशक के रूप में इसका हिस्सा बनना चाहता है. तो वह तैयार हो गया. जब हमने इसे शूट किया, तो पूरे दिन वह मेरे साथ काम कर रहा था." अजय ने एक बयान में कहा कि वह घर के चारों ओर भाग रहा था. साथ ही क्रेडिट्स में अपना नाम देखकर वह बहुत उत्साहित था.
इससे पहले सलमान खान का भी कोरोना स्पेशल गाना ‘प्यार करोना’ रिलीज हुआ था.
पढ़ें- उर्वशी ने की फेसबुक पर वापसी, अकाउंट हुआ था हैक
वहीं, भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर फैला रहा है. देश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 775 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 24,506 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है.