दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अजय देवगन पिता वीरू देवगन की पुण्यतिथि पर हुए भावुक, लिखा दिल छूने वाला नोट - वीरू देवगन की पहली बरसी

अजय देवगन ने अपने पिता वीरू देवगन की पहली बरसी पर इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों पिता-पुत्र की खास ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें हैं. इसके साथ ही अभिनेता ने पिता को याद करते हुए भावुक नोट भी लिखा.

ajay devgn veeru devgn, ETVbharat
अजय देवगन पिता वीरू देवगन की पुण्यतिथि पर हुए भावुक

By

Published : May 27, 2020, 2:06 PM IST

मुंबईः अभिनेता अजय देवगन ने बुधवार को अपने पिता वीरू देवगन को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक वीडियो साझा किया जिसमें दोनों सितारों की पुरानी और अनमोल तस्वीरों का कलेक्शन है.

'तानाजीः द अनंसग वॉरियर' अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया जिसमें सभी मोनोक्रोम तस्वीरें हैं. पिता को याद करते हुए अजय ने भावुक नोट भी लिखा, 'डिअर डैड, आपके जाने के बाद साल भर हो गया. हालांकि, मैं अभी भी अपने साथ आपको चुपचाप, ख्याल रखते हुए और सुरक्षा करते हुए पाता हूं, आपका वजूद हमेशा जिंदा रहेगा.'

अजय को फॉलो करने वाले बॉलीवुड सितारे अभिषेक बच्चन ने भी पोस्ट को पसंद किया. जूनियर बच्चन ने हाथ जोड़कर प्रणाम करने वाले इमोजी के जरिए अपनी भावना जाहिर की.

'गोलमाल' अभिनेता के पिता, वीरू देवगन स्टंटमैन, एक्शन कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक भी रहे हैं. उन्होंने 80 के दशक में 'हिंदुस्तान की कसम' जैसी हिट फिल्म का एक्शन भी कोरियोग्राफ किया था, जिसमें उनके बेटे अजय ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ लीड रोल प्ले किया था.

पढ़ें- म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के पिता का निधन

वीरू इस फिल्म के निर्माता भी थे. उनका निधन बीते साल दिल का दौरा पड़ने की वजह से मुंबई के सूर्या अस्पताल में हुआ था.

(इनपुट- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details