दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बी-टाउन सेलेब्स ने की कोरोना से ठीक हुए लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील - अजय देवगन

बॉलीवुड के कुछ सितारे उन लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील कर रहे हैं, जिन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है. दरअसल कोरोना को मात देने वालों लोगों का ब्लड उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो अभी भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं.

Ajay devgn, Ajay devgn urges recovered corona warriors, बी-टाउन सेलेब्स ने कोरोना से ठीक हुए लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील, अजय देवगन, वरुण धवन
बी-टाउन सेलेब्स ने की कोरोना से ठीक हुए लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील

By

Published : Apr 20, 2020, 4:42 PM IST

मुंबई : इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने उन लोगों से ब्लड डोनेट करने की गुहार लगाई है जो कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं और इस महामारी से उबर चुके हैं.

अजय ने कहा है कि उनका ब्लड डोनेशन उन लोगों के लिए मददगार होगा जो इस समय बेहद गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहे हैं.

अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'अगर आप कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं तो आप एक कोरोना वारियर हैं. हमें इस अदृश्य दुश्मन से जीतने के लिए ऐसे वारियर्स की आर्मी की जरूरत हैं. आपके खून में वह बुलेट्स हैं जो वायरस को खत्म कर सकते हैं. प्लीज अपना ब्लड डोनेट करें ताकि अन्य लोग खासतौर पर जो गंभीर हालत में हैं, ठीक हो सकें.'

Courtesy : Social Media
Courtesy : Social Media

केवल अजय देवगन ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन और वरुण धवन ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी ही अपील की है.

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज भी अपने-अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सेलिब्रिटीज वीडियो शेयर कर फैन्स से घर में रहने की अपील कर रहे हैं

विद्या बालन ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बता रही हैं कि घर पर कैसे मास्क तैयार किया जा सकता है. इसके अलावा बॉलीवुड सितारों ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकारों सहित निजी संस्थानों को दिल खोलकर दान भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details