मुंबईः एसएस राजमौली की बड़े पैमाने पर बन रही 'आरआरआर' बिना किसी बहस के इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. फिल्म ने हाल ही में लोगों का ध्यान तब आकर्षित किया जब निर्माताओं ने कोविड-19 के बीच ट्रायल शूटिंग करने का फैसला लिया था. इसमें एपिक ड्रामा के दोनों लीड स्टार राण चरण और जूनियर एनटीआर के भी हिस्सा लेने की रिपोर्ट्स आई थीं.
लेकिन बाद में बताया गया कि हैदराबाद में कोविड-19 के मामले बढ़ने की वजह से शूट को कैंसिल कर दिया गया. खैर, अब फिल्म के बारे में एक खास अपडेट सामने आई है, जो कि सुपरस्टार अजय देवगन के रोल से संबंधित है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में 'सिंघम' स्टार एक राष्ट्रवादी और जूनियर एनटीआर और राम चरण के गुरू का किरदार निभाने वाले हैं.
सोर्स के मुताबिक, अजय ने हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में अपने रोल के लिए करीब 10 दिनों तक शूटिंग की थी, जिस दौरान 1900 के जमाने की पुरानी दिल्ली का दोबारा निर्माण किया गया था. यह भी कहा गया कि अजय फिल्म के फ्लैशबैक सीन्स में नजर आएंगे.