दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अजय देवगन ने जताया फुटबॉल लेजेंड पीके बनर्जी के निधन पर दुख, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि - पीके बनर्जी अजय देवगन

अजय देवगन ने वेटरन भारतीय फुटबॉलर पीके बनर्जी को श्रद्धांजलि दी. पीके बनर्जी का निधन आज दोपहर में हुआ. अभिनेता जिनकी अगली फिल्म 'मैदान' फुटबॉल पर आधारित है, उन्हें लेजेंड से नवंबर 2019 में फिल्म शूटिंग के दौरान मिलने का सौभाग्य हासिल हुआ.

ETVbharat
अजय देवगन ने जताया फुटबॉल लेजेंड पीके बनर्जी के निधन पर दुख, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

By

Published : Mar 20, 2020, 10:36 PM IST

मुंबईः अजय देवगन ने लेजेंडरी फुटबॉल खिलाड़ी पीके बनर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.

अभिनेता ने ट्वीट किया, 'फुटबॉल लेजेंड पीके बनर्जी से कोलकाता मे मैदान के नवबंर शेड्यूल के दौरान मिलने का सौभाग्य हासिल हुआ. उनके निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. आत्मा को शांति मिले, गोल्डन किक वाले आदमी #पीके बैनर्जी.'

अभिनेता की आगामी फिल्म 'मैदान' जो कि फुटबॉल पर आधारित है, वह भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग की कहानी है. फिल्म में अजय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले साल फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय को पीके बनर्जी से मुलाकात करने का मौका मिला. इस मुलाकात के दौरान फुटबॉल लेजेंड ने अपने अनुभव और टिप्स भी अभिनेता को बताए.

पढ़ें- कोरोना वायरस : एसआरके ने लोगों को किया 'गलत जानकारियों' से सावधान, यामी बोलीं 'जिम्मेदार' बनें

पीके लंबे समय से सीने के इंफेक्शन से जूझ रहे थे. फुटबॉल स्टार 83 साल के थे, और करीब दो हफ्ते से आईसीयू में वेंटिलेटर के सहारे जीवित थे. उन्होंने दो बार ओलम्पिक में मैडल जीता और 1962 के एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीताने वाला किक भी इन्होंने ने ही मारा था. इनकी दो बेटियां भी हैं.

2004 में पीके को फीफा ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया. यह इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन, फीफा का सबसे बड़ा सम्मान है. इन्हें 1990 में पद्म श्री और 1961 में अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया. पीके को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल हिस्ट्री और स्टैटिस्टिक्स (आईएफएफएचएस) ने 20 वीं सदी के भारतीय फुटबॉलर का सम्मान भी दिया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details