मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी का बॉलीवुड पर बुरा असर पड़ रहा है, जिसका प्रभाव लंबे समय तक देखने को मिलेगा.
हालांकि कुछ नए नियमों के साथ इंडस्ट्री में थोड़े बहुत काम की शुरुआत हो चुकी है.
ऐसे में अजय देवगन-स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' 13 अगस्त, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए अजय ने लिखा, "2021 स्वतंत्रता सप्ताह. एक अनकही कहानी जो हर भारतीय को गर्वित करेगी. 13 अगस्त को याद रखें. हैशटैग मैदान 2021."
अमित रविंद्रनाथ शर्मा की फिल्म 'मैदान' भारतीय फुटबॉल के सुनहरे वर्षों पर आधारित है. अजय का किरदार महान कोच सैय्यद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिन्हें भारतीय फुटबॉल के संस्थापक पिता के तौर पर जाना जाता है. रहीम 1950 से 1963 तक (निधन होने तक) भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे. उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है.
पढ़ें : गलवान घाटी में हुई भारतीय सैनिकों की शहादत पर फिल्म बनायेंगे अजय देवगन
वहीं निर्देशक अमित शर्मा 2018 की मल्टीप्लेक्स हिट 'बधाई हो' के बाद 'मैदान' के साथ वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी हैं.
इनपुट-आईएएनएस