मुंबई: अजय देवगन तमिल एक्शन-थ्रिलर 'कैथी' के हिंदी रीमेक पर काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, जिसके लिए वह को-प्रोड्यूसर भी बनेंगे.
उनके द्वारा फिल्म में काम करने को लेकर कई अटकलों के बाद, अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट साझा कर इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'हां, मैं तमिल फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक पर काम कर रहा हूं. जो 12 फरवरी, 2021 को रिलीज होगी.'
अभिनय के साथ अजय रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे.
तमिल फिल्म 'कैथी' एक थ्रिलर है, जिसमें एक पिता जेल से निकलने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने के लिए जा रहा होता है. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसे ड्रग लॉर्ड्स के एक गिरोह का सामना करना पड़ता है.
लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित इस तमिल फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक समीक्षा मिली और बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा काम किया था.
निर्माताओं ने बताया था कि कैथी में कोई अभिनेत्री नहीं, कोई सॉन्ग नहीं है, यह सिर्फ 100 प्रतिशत एक्शन वाली फिल्म है.
पढ़ें : 'बागी 3' के नए सॉन्ग 'डू यू लव मी' पर लगा चोरी का आरोप
2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म दक्षिण में पारिवारिक दर्शकों के बीच बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर के रूप में सामने आई. मेकर्स का मानना है कि हाई-ऑक्टेन फिल्म निश्चित रूप से भारत के दर्शकों का मनोरंजन करेगी.
यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा चेन्नई स्थित फिल्म कंपनी ड्रीम वारियर पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाई जाएगी, जिसकी स्थापना भाइयों एसआर प्रकाश बाबू और एसआर प्रभु और अजय के बैनर तले की जाएगी.