दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दे दे प्यार दे' की रिलीज को हुआ एक साल, वीडियो शेयर कर अजय ने मनाया जश्न - De De Pyaar De

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' ने आज एक साल पूरा कर लिया है. अजय के साथ फिल्म में तब्बू और रकुलप्रीत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. एक साल पूरा होने पर अजय ने एक वीडियो शेयर कर इसका जश्न मनाया.

Ajay Devgn gets nostalgic as 'De De Pyaar De' clocks one year
'दे दे प्यार दे' ने पूरे किए एक साल, वीडियो शेयर कर अजय ने मनाया जश्न

By

Published : May 17, 2020, 5:15 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' ने आज एक साल पूरा कर लिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया था और इसे दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला था.

इस रोमांटिक कॉमेडी के एक साल पूरा होने पर अजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है.

उन्होंने लिखा, जिस सब्जेक्ट पर फिल्म थी, हमें चाहनेवालों ने दिखा दिया कि परिवार हमारे लिए (भारतीयों के लिए) सबसे पहले है.

अजय की एक्टिंग को इस फिल्म में काफी सराहा गया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय ने बताया था कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है.

हालांकि रिलीज से पहले अभिनेत्ता इसके विषय को लेकर थोड़े चिंतित थे.

बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और रकुलप्रीत सिंह प्रमुख किरदारों में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details