मुंबई : बॉलीवुड के फेमस एक्शन डॉयरेक्टर अजय देवगन के पिता वीरु देवगन इस दुनिया में नहीं रहें. कुछ घंटे पहले उन्होंने आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहें थे और मुंबई के सांताक्रूज हॉस्पिटल में एडमिट थे.
हाल ही में अजय देवगन पिता वीरू देवगन की तबीयत खराब होने की वजह से ही फिल्म 'दे दे प्यार दे' के प्रमोशनल इवेंट भी कैंसिल कर चुके हैं. वीरु देवगन को एक्शन फिल्मों के लिए पूरा बॉलीवुड जानता है. उनकी फेमस फिल्मों में से है 1994 दिलवाले, हिम्मतवाला 1983, 1988 शहंशाह.
अजय देवगन के पिता वीरु देवगन ने इस दुनिया को कहा अलविदा!... - अजय देवगन
एक्शन डॉयरेक्टर अजय देवगन के पिता वीरु देवगन इस दुनिया में नहीं रहें.
Ajay Devgn father Veeru Devgan passed away
80'S की फिल्मों में वीरू देवगन ने एक्शन और फाइट की सीन को भी कॉरियोग्राफ किया था. वीरू देवगन की पत्नी का नाम वीणा देवगन है. वीरू देवगन के दो बेटे हैं अजय देवगन और अनिल देवगन.
अजय देवगन जो कि बॉलीवुड के जानेमाने स्टार हैं. वहीं वीरू देवगन की बहू काजोल भी अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वहीं वीरू देवगन के दूसरे बेटे अनिल देवगन भी फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में है. अनिल ने राजू चाचा और ब्लैकमेल जैसे फिल्मों का डॉयरेक्शन किया है.