मुंबई:अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में तानाजी मालुसरे के किरदार में अजय देवगन दमदार नजर आ रहे हैं. दो मिनट की शुरुआत संजय मिश्रा की आवाज से होती है. वह कहते हैं कि भारत सोने की चिड़िया थी. लेकिन, कई बारी आक्रमणकारियों ने इस चिड़िया की आत्मा को कुचल दिया है.
पढ़ें: 'दबंग 3' का नया टीजर रिलीज, चुलबुल पांडे का दिखा दमदार एक्शन
ट्रेलर के मुताबिक औरंगजेब ने हिंदू के खिलाफ हिंदुओं को खड़ा कर दिया है. 'तानाजी' अपने बच्चे की शादी की तैयारी कर रहे थे. तभी उनके पास कोंढाना पर चढ़ाई का आदेश आ जाता है. पहले ट्रेलर की तरह दूसरे ट्रेलर में भी शानदार डायलॉग्स और बेहतरीन ग्राफिक्स और विजुएल्स से भरा है.
बता दें कि फिल्म 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई पर आधारित है. तानाजी के पहले ट्रेलर में सिंहगढ़ के युद्ध को मुगलों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक बताया गया था. पहले ट्रेलर में सैफ अली खान 'उदयभान सिंह' अहम भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा शरद केलकर छत्रपति शिवाजी के किरदार में हैं.