मुंबईः अभिनेता अजय देवगन ने शुक्रवार को औरंगाबाद ट्रेन हादसे में मारे गए 16 प्रवासी मजदूरों के लिए शोक व्यक्त किया.
'सिंघम' अभिनेता ने ट्विटर पर सभी मृत मजदूरों और विजाग गैस लीक दुर्घटना में प्रभावित हुए परिवारों के लिए संवेदना जाहिर की.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कल, मैं विजाग गैस दुर्घटना के बारे में सुनकर परेशान हो गया था. और, अब यह भयानक खबर जिसमें मध्यप्रदेश के 15 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की ट्रेन हादसे में जान चली गई. जान गंवाने वाले सभी लोगों की आत्मा को शांति मिले #विजागगैसलीक #औरंगाबाद.