दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

औरंगबाद ट्रेन हादसा-विजाग गैस लीक पर दुखी हुए अजय देवगन, ट्विटर करके दी श्रद्धांजलि - अजय देगवन औरंगाबाद ट्रेन हादसा

अजय देवगन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए औरंगाबाद ट्रेन हादसे और विशाखापट्टनम गैस लीक के मृतकों के लिए शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

ajay devgn aurangabad train accident
ajay devgn aurangabad train accident

By

Published : May 8, 2020, 8:27 PM IST

मुंबईः अभिनेता अजय देवगन ने शुक्रवार को औरंगाबाद ट्रेन हादसे में मारे गए 16 प्रवासी मजदूरों के लिए शोक व्यक्त किया.

'सिंघम' अभिनेता ने ट्विटर पर सभी मृत मजदूरों और विजाग गैस लीक दुर्घटना में प्रभावित हुए परिवारों के लिए संवेदना जाहिर की.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कल, मैं विजाग गैस दुर्घटना के बारे में सुनकर परेशान हो गया था. और, अब यह भयानक खबर जिसमें मध्यप्रदेश के 15 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की ट्रेन हादसे में जान चली गई. जान गंवाने वाले सभी लोगों की आत्मा को शांति मिले #विजागगैसलीक #औरंगाबाद.

दक्षिण मध्य रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर की सूचना के मुताबिक, जालना और औरंगाबाद के बीच मजदूरों के ऊपर से ट्रेन दौड़ गई जिसमें कम-से-कम 16 प्रवासी मजदूरों की जान चली गई और 5 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए.

गुरूवार को, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले के आर आर वेंकटपुरम गांव में गैस प्लांट में सिट्रिन गैस लीक हुई जिसकी वजह से 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details