दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म से अजय देवगन ने किया किनारा! - अजय देवगन लेटेस्ट न्यूज

ऐसी खबरें आ रही थी कि यशराज की आगामी फिल्म में अजय देवगन नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अभिनेता सुपरविलेन का किरदार निभाने वाले थे. लेकिन महामारी के कारण उनकी बाकी फिल्मों की शूटिंग में देरी होने के कारण, डेट न होने की वजह से अजय ने इस सुपरहीरो फिल्म से किनारा कर लिया है.

Ajay Devgn backs off from YRF's superhero film introducing Ahaan Panday?
अहान पांडे की डेब्यू फिल्म से अजय देवगन ने किया किनारा!

By

Published : Apr 23, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने यशराज की आगामी सुपरहीरो फिल्म से किनारा कर लिया है, इस फिल्म से अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे डेब्यू करने वाले थे.

खबरों के अनुसार अजय ने वाईआरएफ की आगामी सुपरहीरो फ्लिक में काम करने के लिए हां तो बोल दिया था लेकिन फिल्म को साइन नहीं किया था. शिव रवैल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता विलेन का किरदार निभाने वाले थे. कहा जाता है कि यह फिल्म YRF प्रोजेक्ट 50 का हिस्सा है, जो सिनेमा की दुनिया में बैनर के अर्धशतक का जश्न मनाने के लिए बनायी जाएगी.

पढ़ें : अजय देवगन 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से करेंगे डिजिटल डेब्यू

अजय के इस फैसले का कारण महामारी के कारण सभी परियोजनाओं और रिलीज में देरी बताया जा रहा है. 52 वर्षीय अभिनेता आरआरआर, मैदान, गंगुबाई काठियावाड़ी, मे डे जौसी फिल्मों में व्यस्त हैं. बताया जा रहा है कि बाकी फिल्मों की शूटिंग में देरी होने के कारण अभिनेता के पास इस सुपरहीरो फिल्म को शूट करने के लिए समय नहीं है.

गौरतलब है कि अजय जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. यह एक वेब सीरीज है जिसका नाम 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' है. वेब सीरीज में अभिनेता पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details