दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस हिट तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने का अजय देवगन ने किया ऐलान - अजय देवगन ट्वीट

अजय देवगन (Ajay Devgan) ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि वह एक तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक (Hindi Remake of Telugu Movie) बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक दिग्गज निर्देशक से हाथ मिलाया है.

अजय देवगन
अजय देवगन

By

Published : Jun 25, 2021, 3:28 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन (Ajay Devgan) ने भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) का रुख कर लिया है. उन्होंने अपनी एक नई फिल्म के लिए साउथ के दिग्गज निर्देशक से हाथ मिलाया है.

दरअसल, 'शिवाय' स्टार ने तेलुगु फिल्म नांधी (Hindi Remake of Telugu Movie Naandhi) का हिंदी रीमेक बनाने का फैसला लिया है. अजय इस फिल्म को दिल राजू प्रोडक्शंस, कुलदीप राठौड़ और पराग देसाई के साथ मिलकर बनाने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'सत्यनारायण की कथा' में इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन ?

अजय का ट्वीट

अजय ने इसकी जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी. अजय ने एक ट्वीट में कहा, 'सभी के साथ एक अहम कहानी साझा करने का समय आ गया है, दिल राजू प्रोडक्शंस और अजय देवगन फिल्म्स तेलुगु हिट 'नांधी' का हिंदी रीमेक करने जा रहे हैं.' बता दें, फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक अभी तय नहीं हुए हैं.

तेलुगु फिल्म नांधी की कहानी

फिल्म 'नांधी' इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी. फिल्म को डेब्यूटेंट डायरेक्टर विजय कनकमेडला ने निर्देशित किया था, जबकि सतीश वेगसना इसके निर्माता थे. फिल्म 'नांधी' क्राइम कोर्टरूम ड्रामा है. फिल्म में मुख्य भूमिका में अल्लारी नरेश थे. फिल्म की कहानी सूर्य प्रकाश के ट्रायल पर आधारित है, जिसे एक मर्डर केस में फंसाया गया था.

ये भी पढे़ं : 'बादशाह' शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 29 साल पूरे होने पर फैंस का किया धन्यवाद

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details