हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को लेकर खबर आ रही है कि वह एडवेंचरर और टीवी प्रजेंटर बेयर ग्रिल्स के लोकप्रिय शो 'इन्टू द वाइल्ड' में नजर आने वाले हैं. अजय भी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में जाएंगे. 'इन्टू द वाइल्ड' लोगों का पसंदीदा शो है. इस शो में बॉलीवुड से अजय देवगन दूसरे एक्टर हैं, जो बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल का भ्रमण करेंगे.
अजय से पहले जंगल जा चुकी हैं ये हस्तियां
बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, साउथ स्टार रजनीकांत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी इस शो में देखा गया है. अब इस शो से अजय का नाम भी जुड़ गया है. खबर है कि इस शो को मालदीव में शूट किया जाना है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन मालदीव के लिए रवाना हो चुके हैं.
अजय देवगन भी अक्षय कुमार की तरह जंगल में बेयर के साथ खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे. इसके साथ ही बेयर शो में अजय को जंगल में जीने के अलग-अलग तरीकों से रूबरू कराएंगे.