हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया ने बुधवार सुबह लंबी बीमारी के चलते दम तोड़ दिया. बॉलीवुड में यह खबर पहुंचते ही सेलेब्स अक्षय कुमार और उनके परिवार के प्रति इस दुख की घड़ी में शोक जता संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. अक्षय कुमार की मां मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं.
अक्षय कुमार की मां के निधन पर अक्षय कुमार के को-एक्टर और दोस्त सलमान खान ने लिखा, 'प्रिय अक्की, आपकी मां के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, आपको और आपके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'
अक्षय की मां के निधन पर एक्टर अजय देवगन ने लिखा, 'प्रिय अक्की, इस दुखभरी घड़ी में आपके और आपके परिवार के प्रति संवेदना, भगवान अरुणा जी की आत्मा को शांति दे. ओम शांति.'
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने अक्षय की मां के निधन के पर शोक जताते हुए लिखा, 'आपके परिवार और आपको शक्ति प्रदान करने के लिए हार्दिक संवेदना और प्रार्थना.'
अभिनेता नील नीतिन मुकेश ने दुख जताते हुए लिखा, 'आपको और परिवार को गहरी संवेदनाएं सर.'
फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय की को-एक्ट्रेस निमरत कौर ने लिखा, 'आपके गहन नुकसान के लिए बहुत खेद है, इस गंभीर घड़ी में आपको और पूरे परिवार के लिए गहरी संवेदना और मेरी हार्दिक प्रार्थना. सतनाम वाहे गुरु.'