मुंबईः अजय देवगन ने सोमवार को अपनी आगामी स्पोर्ट्स-बायोग्राफिकल फिल्म 'मैदान' के नए रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. पहले 27 नवंबर, 2020 को रिलीज होने वाली फिल्म अब दो सप्ताह बाद 11 दिसंबर, 2020 को रिलीज होगी.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी नए पोस्टर के साथ साझा की.
क्रिटिक ने ट्वीट में लिखा, '#अजय देवगन की #मैदान को मिली नई रिलीज डेटः 11 दिसंबर 2020... हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी.... अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित... जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, अरुनवा जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला द्वारा निर्मित.'
कुछ ही दिनों पहले 50 वर्षीय अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म से अपने पहले लुक पोस्टर्स सोशल मीडिया पर साझा किए थे.
'मैदान' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब इस दिन आएगी फिल्म - अजय देवगन फिल्म मैदान
आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. अजय देवगन स्टारर फिल्म की रिलीज डेट को 27 नवंबर, 2020 से आगे बढ़ाकर 11 दिसंबर, 2020 रखा गया है. फिल्म में अजय पहली बार फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
'मैदान' की रिलीज डेट आगे बढ़ी
पढ़ें- अजय देवगन ने साझा किए 'मैदान' के लुक पोस्टर, पहली बार बनेंगे फुटबॉल कोच
पहले पोस्टर में अजय देवगन का क्लोजप है और आधे फुटबॉल की छवि के साथ पोस्टर में उनकी पूरी टीम की झलक दिखाई दे रही है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 12:51 AM IST