मुंबईः अजय देवगन स्टारर अपकमिंग स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'मैदान' को फाइनली रिलीज डेट मिल गई है. फिल्म 27 नवंबर, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म फुटबॉल के बारे में हैं और फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर कीर्ति सुरेश भी लीड रोल में हैं. अमित रविंद्रनथेआथ शर्मा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में पूरी होगी.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रिववार को फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी शेयर की.
'मैदान' की रिलीज डेट हुई फाइनल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन स्टारर अपकमिंग स्पोर्स्ट-ड्रामा फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. फिल्म अगले साल 27 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
ajay devgan starrer maidaan gets release date
पढ़ें- अजय देवगन करेंगे भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कैमियो?
हाल ही में 'सिंघम' एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के सेकेंड शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में खत्म की है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा गजराव राव भी अहम रोल में हैं.
फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणवा जॉय सेनगुप्ता.