मुंबईः अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' के मेकर्स ने मजेदार बिहांइड द सीन वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि यूनिवर्स ऑफ तानाजी का निर्माण स्टूडियो के अंदर कैसे हुआ.
हाल ही में फिल्म के निर्माता और लीड अभिनेता द्वारा शेयर किए गए तानजी बीटीएस वीडियो में मुख्य रूप से ट्रेलर में नजर आ रहे 300 फीच ऊंची घाटी का रिक्रिएशन दिखाया गया है.
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के वक्स से ही युद्ध के कई विजुअल्स को लेकर फिल्म काफी चर्चा में रही है. ट्रेलर में एक शॉट है जहां फिल्म का टाइटल रोल तानाजी मालुसारे का किरदार कर रहे अजय देवनग अपनी टोली के साथ सदानन की पथरीली घाटी में आक्रमण के लिए तैयार हैं.
इस शॉट ने दर्शकों को खूब आनंद दिया. अभिनेता द्वारा शेयर किए गए बीटीएस वीडियो में इसी घाटी का रिक्रिएशन दिखाया गया है.
तानाजी BTS: देखिए 300 फुट ऊंची घाटी का रिक्रिएशन - 300 फुट ऊंची घाटी का रिक्रिएशन
आने वाली फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' के लीड अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म के बिहांइड द सीन्स अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. शेयर किए गए तानाजी बीटीएस में बताया गया है कि कैसे टीम ने 300 फुट ऊंची घाटी का रिक्रिएशन किया.
पढ़ें- तनुश्री ने नाना पाटेकर को दी चेतावनी, की सरेंडर की मांग
अभिनेता ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इससे निपटना आसान नहीं था- #तानाजी द अनसंग वॉरियर के सेट्स पर सदानन घाटी को दोबारा निर्मित करना. देखिए टीम ने कैसे महाराष्ट्र की सबसे बड़ी घाटी को किया रिक्रिएट. सिनेमा में 10 जनवरी, 2020 3डी में. @itskajol #सैफ अली खान 2omraut @itsbhushankumar @sharadk7@adfffilms.'
वीडियो में स्टूडियो सीन्स के अलावा फिल्म के निर्देशक ओम राउत भी फीचर हुए हैं. ओम राउत ने पूरे मेकिंग प्रोसेस के बारे में कहा, 'हम हमारे एक्शन को वेस्टर्न जैसा नहीं दिखाना चाहते थे. हम उसमें भारतीयता लाना चाहते थे, हम उसमें मराठापन लाना चाहते थे. तो, हमने मुगलों और मराठाओं की संस्कृति के बारे में हर एक छोटी और क्रेजी बात को ढूंढ़ा, ताकि हम हमारे तरीके का तलवार-युद्ध क्रिएट कर सकें.'