मुंबई :अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस बात की जानकारी अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. अजय ने इस पोस्ट में फिल्म की रिलीज होने की तारीख की भी घोषणा की है. यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है.
अजय देवगन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, " 'मेडे' के ऑफिशियल स्टार्ट-टू-फिनिश शूटिंग शेड्यूल की शुरूआत होने से बहुत खुश हूं. मेरे सभी फैंस, फैमिली और शुभचिंतकों के समर्थन के बिना कुछ भी पूरा नहीं है. फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. "
इस थ्रिलर फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर मुख्य भूमिकाओं में हैं. अजय देवगन इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म अजय के प्रोडक्शन हाउस 'अजय देवगन एफ फिल्म' के द्वारा ही बनाई जा रही है.