हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा अजय इस बात को लेकर भी चर्चा में है कि उन्होंने बीते शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अजय ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और रक्षामंत्री के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की.
बता दें, अजय देवगन की फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' रिलीज हो चुकी है और फिल्म की रिलीज के बाद अजय ने राजनाथ सिंह से खास मुलाकात की. तस्वीरों में अजय देवगन और राजनाथ सिंह को बातचीत करते देखा जा सकता है. अजय देवगन ने तस्वीरों के माध्यम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद भी कहा है.
अजय ने किया ट्वीट
अजय ने रक्षामंत्री के साथ ली गई तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा 'भारत के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने मेरी फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' के कुछ सीन देखे. इस फिल्म में 50 साल पहले पाकिस्तान की ओर से भुज एयरबेस पर हुए हमले की कहानी दिखाई जा रही है, जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं. जय हिंद.'
रक्षामंत्री का ट्वीट
वहीं, अजय देवगन के साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर एक्टर को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं. तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, 'हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता अजय देवगन से मुलाकात हुई. वह एक बेहतरीन अभिनेता और एक अच्छे इंसान हैं. उन्होंने 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों को दर्शाते हुए एक फिल्म बनाई है. मैं उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं.'
फिल्म की कहानी
बता दें, भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया भारतीय वायुसेना के स्क्वााड्रन लीडर विजय कार्णिक की बहादूरी की कहानी पर आधारित है. विजय कार्णिक ने उस वक्त बड़ा साहस दिखाया था, जब पाकिस्तानी हमले से डरकर हवाई पट्टी बनाने वाले इंजीनियर भाग खड़े हुए थे और कई सैनिक घायल हो गए थे, तो इस दौरान स्क्वााड्रन लीडर विजय कार्णिक ने पास के गांव के तकरीबन 300 लोगों की मदद से रातोंरात हवाई पट्टी तैयार कर सैनिकों को बुलाया और वायुसेना का विमान उतार कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था.
ये भी पढे़ं : छोटे बेटे जहांगीर के आने से तैमूर को भूल गए सैफ-करीना, वीडियो दे रहा सबूत