मुंबईः आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'मैदान' में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर फुटबॉल कोच का रोल निभाने जा रहे सुपरस्टार अजय देवगन ने फिल्म से अपने लुक पोस्टर साझा किए हैं.
गुरूवार की सुबह निर्माताओं ने अजय देवगन के बतौर फुटबॉल कोच दो पोस्टर शेयर किए.
पहले पोस्टर में अजय देवगन का क्लोजप है और आधे फुटबॉल की छवि के साथ पोस्टर के अंत में उनकी पूरी टीम की झलक दिखाई दे रही है.
अजय देवगन ने साझा किए 'मैदान' के लुक पोस्टर, पहली बार बनेंगे फुटबॉल कोच - पहली बार बनेंगे फुटबॉल कोच
आगामी बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'मैदान' से सुपरस्टार अजय देवगन के पहले दो लुक पोस्टर रिलीज हुए हैं. लुक पोस्टर्स में अभिनेता अपने फुटबॉल कोच अवतार में नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के साथ शूट करने पहुंचे मैसूर
क्रिटिक ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, '#अजय देवगन #मैदान का पहला लुक रिलीज ... अजय देवगन #फुटबॉल कोच का पार्ट निभा रहे हैं... अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित.... 27 नवंबर 2020 को रिलीज.'
वहीं दूसरे लुक के साथ कैप्शन दिया गया, '#अजय देवगन का #मैदान से दूसरा लुक... को-स्टार प्रियमणी, गजराज राव और रूद्रानिल घोष ... #बधाई हो निर्देशक अमित रविंद्रनाथ पहली बार अजय के साथ काम कर रहे हैं.'
हाल ही में 'मैदान' का टीजर पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें कुछ खिलाड़ी कीचर में फुटबॉल के सात खेलते हुए नजर आ रहे थे.
आगामी फिल्म में अभिनेता सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे और उनके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, गजराज राव और प्रियमणी भी अहम रोल्स में हैं. फिल्म 27 नवंबर, 2020 को रिलीज होने जा रही है.