हैदराबाद : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन अपनी फिल्मों में एक्शन और कॉमेडी के लिए मशहूर हैं. अजय इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज रुद्रा- द डार्क शेड को तो लेकर चर्चा में हैं ही, अब एक्टर ने अपने फैंस को इन्डायरेक्टली सिंघम-3 का तोहफा पेश किया है. अजय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. अब रविवार को उन्होंने फैंस को खुश कर देने वाला एक वीडियो शेयर किया है.
अजय ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो एक गेम के सवालों का जवाब दे रहे हैं. वीडियो में एक्टर से सवाल किया गया है वो सुपरहीरो या सुपर विलेन का किरदार निभाने पसंद करेंगे, जिस पर अजय कहते है कि वो सुपर विलेन का किरदार निभाना पसंद करेंगे.
इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि वो क्या आप किसी फिल्म का रीमेक बनाना चाहेंगे या सीक्वल पर काम करना चाहेंगे. इस पर अभिनेता कहते हैं कि वो सीक्वल पर काम करना पसंद करेंगे, इसके बाद वीडियो में फिल्म 'सिंघम' की जबदरदस्त टाइटल सॉन्ग की धुन सुनाई देती है.