दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अजय देवगन जल्द ला रहे हैं 'सिंघम-3' ? वीडियो शेयर कर दिया बिग हिंट - Singham 3

अजय सोशल मीडिया पर फिल्म सिंघम-3 को लेकर बड़ा सिग्नल दिया है. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. अब रविवार को उन्होंने फैंस को खुश कर देने वाला एक वीडियो शेयर किया है.

Ajay devgan
अजय देवगन

By

Published : Feb 13, 2022, 1:47 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन अपनी फिल्मों में एक्शन और कॉमेडी के लिए मशहूर हैं. अजय इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज रुद्रा- द डार्क शेड को तो लेकर चर्चा में हैं ही, अब एक्टर ने अपने फैंस को इन्डायरेक्टली सिंघम-3 का तोहफा पेश किया है. अजय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. अब रविवार को उन्होंने फैंस को खुश कर देने वाला एक वीडियो शेयर किया है.

अजय ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो एक गेम के सवालों का जवाब दे रहे हैं. वीडियो में एक्टर से सवाल किया गया है वो सुपरहीरो या सुपर विलेन का किरदार निभाने पसंद करेंगे, जिस पर अजय कहते है कि वो सुपर विलेन का किरदार निभाना पसंद करेंगे.

इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि वो क्या आप किसी फिल्म का रीमेक बनाना चाहेंगे या सीक्वल पर काम करना चाहेंगे. इस पर अभिनेता कहते हैं कि वो सीक्वल पर काम करना पसंद करेंगे, इसके बाद वीडियो में फिल्म 'सिंघम' की जबदरदस्त टाइटल सॉन्ग की धुन सुनाई देती है.

अब इस वीडियो अजय के फैंस ने अटकले लगाना शुरू कर दिया है कि एक्टर अब सिंघम-3 लेकर आएंगे. कई फैंस के अजय के इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाया है.

बता दें, इससे पहले खबर आई थी कि साल 2023 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसे रिलीज किया जाएगा.

बता अजय स्टारर सिंघम साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. वहीं साल 2014 में सिंघम रिटर्न्स ने भी सिनेमाघरों में हल्ला मचा दिया था. अब जल्द ही सिंघम-3 का एलान हो सकता है.

ये भी पढे़ं :'ब्रह्मास्त्र' से सामने आई आलिया-रणबीर की साथ में पहली तस्वीर, आंखों में आंखें डाल दिखा कपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details