मुंबईः अजय देवगन ने उन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि उनकी पत्नी काजोल और बेटी न्यासा देवगन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अभिनेता ने ट्विटर के जरिए चिंता करने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा और बताया कि इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है.
50 वर्षीय अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर परिवार की चिंता करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया, लेकिन साथ ही साफ बताया कि ये अफवाहें 'निराधार' हैं.
उन्होंने लिखा, 'पूछने के लिए शुक्रिया. काजोल और न्यासा बिलकुल ठीक हैं. उनकी सेहत के बारे में जो अफवाहें हैं वह झूठी, निराधार और बेतुकी हैं.'
मीडिया रिपोर्ट्स में आया था कि काजोल अपनी बेटी का स्कूल बंद होने का बाद कारण अज्ञात कारण से न्यासा के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुई थीं. मां-बेटी की वापसी की तारीख 18 मार्च बताई गई.
पढ़ें- कैटरीना करेंगी पीएम-केयर्स, सीएम रिलीफ फंड में योगदान
12 मार्च को काजोल ने न्यासा की तस्वीरें साझा की थी जिन्हें देखकर लगता है कि वे किसी कैंडिड फोटो-शूट की हैं. तस्वीरों में, न्यासा ने गोल्डन लंहगा पहना हुआ और उसके साथ सेक्विन ब्लाउज और गोल्डन रफल वाला दुपट्टा. अपने बालों को खुला छोड़ते हुए स्टारकिड ने अपना लुक पारंपरिक गहनों के साथ पूरा किया था.
काजोल की राजकुमारी ने अपनी प्यारी मुस्कान बिखेरते हुए कैमरा के लिए पोज दिया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, काजोल ने हाल ही में अपनी शॉर्ट फिल्म 'देवी' से दर्शकों का दिल जीत लिया. अब अभिनेत्री अपना डिजिटल डेब्यू नेटफ्ल्किस फिल्म 'त्रिभंगा' से करेंगी.
वहीं, अजय के पास इस साल कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में भी अहम भूमिका निभाएंगे और आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'मैदान' में फुटबॉल कोच का रोल प्ले कर रहे हैं.