मुंबई:रविवार को डॉटर्स-डे के अवसर पर बॉलीवुड के स्टार जोड़े अजय देवगन और काजोल ने अपनी बेटी न्यासा के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया. न्यासा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अजय ने लिखा, 'हर दिन बेटियों का दिन होना चाहिए और डॉटर्स-डे हर रोज मनाया जाना चाहिए.'
अजय-काजोल ने डॉटर्स-डे पर बेटी न्यासा को किया विश - ajay wishes her daughter on daughter day
बॉलीवुड सितारे अजय देवगन और काजोल ने डॉटर्स-डे के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी न्यासा को डॉटर्स-डे की शुभकामनाएं दीं.
काजोल ने भी न्यासा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'तुम हमेशा मेरी बाहों में फिट रहोगी न्यासा. हैप्पी डॉटर्स-डे.'इमेज में काजोल अपनी बेटी को गले लगाती नजर आ रही हैं. न्यासा के अलावा, दंपति का एक नौ साल का बेटा युग भी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अजय देवगन को आखिरी बार 'दे दे प्यार दे' में देखा गया था. अब उन्हें आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में देखा जाएगा, जिसमें काजोल भी हैं. वहीं वह 'फुटबाल' में महान फुटबॉलर सैयद अब्दुल रहीम की कहानी को भी पर्दे पर जीवंत करेंगे.