Cannes Film Festival 2019: मर्मेड लुक में ऐश्वर्या ने ढाया कहर!... - 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल
72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 17 साल में पहली बार बिना ज्वैलरी के मछली गाउन में दिखीं ऐश्वर्या राय.
मुंबई : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में दीपिका-प्रियंका के बाद ऐश्वर्या राय रेड कारपेट पर जलवे बिखेरती नजर आईं. ऐश्वर्या की एंट्री के साथ ही सभी की निगाहें उन पर जा टिकीं. गोल्डन गाउन में ऐश्वर्या स्टनिंग नजर आ रही थीं. हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या का लुक सबसे जुदा था.
अपने लुक के लिए ऐश्वर्या ने गोल्डन कलर का डीप नेक ट्रेंच गाउन पहना था, जिसे Jean-Louis Sabaji ने डिजाइन किया था. ऐश्वर्या के इस वन शोल्डर फिश कट गाउन से ज्यादा उनके मेकअप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
ऐश्वर्या ने अपने इस लुक के साथ किसी तरह की कोई ज्वैलरी नहीं पहनी थी. कानों के उन्होंने ईयरिंग्स की जगह मेकअप से हाई लाइट किया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. बात उनके मेकअप की करें तो उन्होंने ब्रॉन्ज लुक के साथ ग्लिटर आईशैडो लगा रखा था.
ऐश्वर्या ने लाइनर लगाया था, जो उनके लुक को बोल्ड बना रहा था. उन्होंने ब्राउन लिपस्टिक लगा रखी थी, जो उनके लुक के साथ परफेक्ट जा रही थी. ऐश्वर्या हर साल कान्स में कुछ न कुछ नया करती हैं. इससे पहले एक बार वह अपनी डिफरेंट शेड की लिपस्टिक को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं.
बता दें कि ऐश्वर्या पहली बार साल 2002 में कान फिल्म फेस्टिवल पहुंची थीं. वो अपनी फिल्म देवदास के प्रमोशन के लिए कान्स गई थीं और तब से हर साल उनका कान्स में जाने का सिलसिला जारी है. ऐश्वर्या इंटरनेशनल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लॉरियल को प्रमोट करती हैं. लॉरियल पिछले कई सालों से कान्स का ब्यूटी पार्टनर है.