मुंबई:अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 44 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर देर रात पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की. जिसमें पूरा बच्चन परिवार बर्थडे केक के साथ नजर आ रहा है.
पढ़ें: अमिताभ ने पाक के खिलाफ मिली जीत पर भारत के U19 टीम को दी बधाई
पहली तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार हमेशा.'
साझा की गई इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन ब्लैक ट्रैकसूट में नजर आ रहे हैं. वहीं, जया बच्चन ने सूट पहना हुआ है. आराध्या बच्चन फोटो क्लिक कराते हुए मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं और पापा अभिषेक बच्चन का जन्मदिन एंजॉय कर रही हैं.
इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें वह आराध्या बच्चन की तरफ से अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां देती नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या लिखती हैं कि, 'हैप्पी बर्थडे बेबी-पापा, प्यार प्यार प्यार हमेशा.'