दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऐश ने दी माता-पिता को गोल्डन जुबली वेडिंग एनिवर्सरी की मुबारकबाद - ऐश्वर्या राय माता-पिता

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने माता पिता की शादी की 50वीं सालगिरह पर उन्हें खास मुबारकबाद देते हुए अपने सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीर साझा की.

aishwarya rai wishes parents on 50th wedding anniversary
aishwarya rai wishes parents on 50th wedding anniversary

By

Published : Dec 23, 2019, 9:38 AM IST

मुंबईः ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने माता-पिता को उनके सबसे खास गोल्डन जुबली वेडिंग एनिवर्सी के मौके पर उनकी पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्हें खास तौर से विश किया.

अपने माता-पिता की शादी की 50वीं सालगिरह के मौके पर 46 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखते हुए विश किया. अभिनेत्री ने थ्रौबेक फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'दिल से बहुत ज्यादा प्यार... और उससे भी ज्यादा... हमेशा हमेशााााा, हैप्पी 50वीं एनिवर्सरी मेरे गोल्डन एंजल्स.'

पूर्व मिस वर्ल्ड ने अपने माता पिता को 'गोल्डन एंजल्स' कहते हुए पोस्ट में उनके प्रति अपने प्यार को जाहिर किया. शेयर की गई फोटोग्राफ में, अभिनेत्री की मां बिंदिया राय ने लाल साड़ी पहनी हुईं हैं जिसमें वह खूबसूरत लग रहे हैं और उनके साथ हैं अभिनेत्री के पिता कृष्णाराज राय जो अपने वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक टाई में हैंडसम लग रहे हैं. अभिनेत्री के पिता का देहांत 2017 में हुआ था.

पढ़ें- आमिर खान बेटी का डेब्यू देखने के लिए पहुंचे बेंगलुरू

अभिनेत्री अपने पिता के बहुत करीब थी, और अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें मौका-दर-मौका याद करती रहती हैं. 4 हफ्ते पहले ही, अभिनेत्री ने अपने पिता को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर की थी.

ऐश्वर्या के फिल्मी करियर की बात करें तो, अभिनेत्री आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अनिल कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'फन्ने खां' में नजर आईं थीं. इसके अलावा अभिनेत्री ने हॉलीवुड स्टार एंजलिना जोली की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'मेलफिशेंट' के हिंदी वर्जन में एंजलिना के कैरेक्टर को भी आवाज दी थी.इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details