मुंबई: वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की बेहद मशहूर 'मालेफिकेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल' का हिन्दी ट्रेलर रिलीज हो गया है. सबको चौंकाते हुए इस ट्रेलर में ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनय करते हुए नजर आ रही हैं. जबकि मूल फिल्म की मुख्य अभिनेत्री एंजेलीना जोली हैं. लेकिन यही फिल्म जब हिन्दी में रिलीज के लिए तैयार हुई तो निर्माता कंपनी ने ना केवल एंजेलीना जोली की आवाज को ऐश्वर्या राय बच्चन से डब कराई, बल्कि ट्रेलर में एंजेलीना के बरक्स लाकर खड़ा कर दिया.
हॉलीवुड फिल्मों के लिए अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, वरुण धवन, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर सरीखे कलाकारों ने कलाकारों ने आवाजें दी हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब एक हॉलीवुड फिल्म में महज आवाज देने वाली अभिनेत्री को ट्रेलर में बाकयदे वैसी ही वेशभूषा में ट्रेलर में दिखाया भी जाए.
इसे ऐश्वर्या राय बच्चन की हॉलीवुड में ताकतवर पहुंच और दखल का नतीजा बताया जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि भारत की शीर्ष अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के बाद अब ऐश्वर्या भी हॉलीवुड में कमबैक कर सकती हैं. ऐश्वर्या ने छोटी भूमिका कुछ एक हॉलीवुड फिल्मों में निभाई हैं. लेकिन इस बार वो बाकयदे बतौर मुख्य अभिनेत्री की आवाज हॉलीवुड फिल्म में काम कर रही हैं.