हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार्स के लिए साल 2021 काम और नाम दोनों के लिए कुछ खास नहीं रहा. इस साल कोरोना की वजह से काम मंदा रहा तो वहीं, कुछ स्टार्स को कानूनी पचड़े में फंसते हुए देखा गया. इसके साथ ही कुछ स्टार्स ने बीमारी के चलते दुनिया से अलविदा कह दिया. कुलमिलाकर फिल्मी कलाकारों के लिए साल 2021 एक काल बनकर उतरा. बात करेंगे ऐश्वर्या राय से लेकर शिल्पा शेट्टी तक उन बॉलीवुड सेलेब्स की, जो साल 2021 में कानून के दायरे में आए.
ऐश्वर्या राय
ताजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पनामा पेपर्स लीक मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन जारी किया है. ईडी ने एश्वर्या को पूछताछ के लिए बुलाया है. सोमवार को एश्वर्या ईडी के समक्ष पेश हो सकती हैं. पनामा पेपर्स ने देश-विदेश के कई ऐसे राजनेताओं और अभिनेताओं के नामों का खुलासा किया था, जिन पर विदेशों में अकाउंट होने के आरोप हैं. अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन पर कम से कम चार शिपिंग कंपनियों में निदेशक होने के आरोप लगाए गए हैं.
जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड में एक और ताजा मामला जैकलीन फर्नांडिस से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का है. जैकलीन पर 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट और कार लेने का आरोप है. वहीं, जैकलीन ने इससे इनकार किया है. इस बाबत प्रवर्तन निदेशालय एक्ट्रेस से कई बार पूछताछ भी कर चुका है. सुकेश ने अपने हालिया बयान में बताया है कि उसने जैकलीन को 1.80 लाख डॉलर दिए थे.
नोरा फतेही
सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में दूसरा नाम बॉलीवुड की डांसर गर्ल नोरा फतेही का भी शामिल है. ईडी ने नोरा फतेही को भी कई बार पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है. नोरा पर आरोप है कि सुकेश की पत्नी ने नोरा को करोड़ों रुपये की कार गिफ्ट की थी. वहीं, नोरा ने अपने हालिया बयान में कहा है कि सुकेश की पत्नी ने उन्हें कार एक इवेंट में जाने के लिए दी थी.