हैदराबाद : साउथ एक्टर विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर ‘पोन्नियन सेलवन-1’ रिलीज की रिलीज डेट सामने आ गई है. मशहूर साउथ फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म इस साल रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने फिल्म के सभी मुख्य कलाकारों के लुक रिवील कर रिलीज डेट का एलान किया है. फिल्म से एक्टर्स विक्रम, जयम रवि, कार्ती और शोभिता धुलिपाला का लुक सामने आया है . इन सभी के लुक फैंस को पसंद आ रहे हैं. ऐश्वर्या और शोभित का लुक खूब तारीफ बटोर रहा है.
‘पोन्नियन सेलवन-1’ को दो पार्ट में बनाने की योजना है. फिल्म कल्कि के क्लासिक तमिल उपन्यास ‘पोन्नियन सेलवन’ पर बेस्ड है. कल्कि ने इस उपन्यास को साल 1995 में लिखा था. फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस और मद्रास टॉकीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
बता दें, फिल्म इस साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. बता दें, फिल्म में सभी लीड किरदारों का फर्स्ट लुक देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को देखे के लिए हलचल मच गई है.