हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति और एक्टर अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पेरिस के लिए रवाना हुईं थी. अब एक्ट्रेस के पेरिस जाने का खुलासा हुआ है.
गौरतलब है कि ऐश यहां पेरिस फैशन वीक 2021 का हिस्सा बनने पहुंची हैं. ऐश्वर्या की पेरिस फेशन वीक से खूबसूरत झलक सामने आई हैं, जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में रैंप पर वॉक करते हुए गजब ढा रही हैं.
बता दें, ऐश्वर्या कई सालों से भारत में लोरियाल कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके मौके पर ऐश को भी पेरिस के लिए कंपनी के संग कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार शामिल होना पड़ा.
ऐश Le Defile L'Oreal Paris 2021 में कई इंटरनेशनल सेलेब्स के साथ रैंप पर वॉक करती नजर आईं जिसमें ब्रिटिश स्टार हेलन मिरेन और कैमिला केबैलो भी शामिल हैं.