हैदराबाद : विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. एक्ट्रेस हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां से वह मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुईं. एयरपोर्ट पर देख एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. एयरपोर्ट पर ऐश काले कपड़ों में बेटी अराध्या संग दिखीं. बता दें, ऐश, मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के ओरछा पहुंची हैं.
बता दें, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन विशेष विमान से शाम 4 बजे दतिया पहुंची थीं और यहां से सड़क मार्ग से ओरछा के लिए रवाना हो गईं. ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी मौजूद थी. पहले ऐश्वर्या राय मां पीतांबरा के दर्शन करने भी जाने वाले थी लेकिन किन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया.
निवाड़ी के ओरछा में ऐतिहासिक धरोहरों ने एक बार फिर देश के बड़े फिल्म मेकर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है. ओरछा में मशहूर फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग जारी है. 500 करोड़ में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से ओरछा में जारी है.