मुंबईः बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन का चेहरा फ्रेंच वर्कबुक के कवर पेज की शान बना हैं, इस वर्कवुक का इस्तेमाल हाई स्कूल स्टूडेंट्स को दुनिया के इतिहास और पॉपुलर कल्चर के जरिए इंग्लिश सिखाने के लिए किया जाता है.
'फायरवर्क्स वर्कबुक' के 2019 एडिशन में दुनिया के कई अजूबों की तस्वीर को फीचर किया गया है. ऐश्वर्या राय के अलावा इंडिया के एक और गर्व ताज महल को भी कवर पेज पर दर्शाया गया है.
बता दें कि न सिर्फ वर्कबुक के कवरपेज मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय की फोटो है बल्कि किताब के अंदर अभिनेत्री के बारे में सवाल भी किया गया है. यह सवाल नॉलीवुड और बॉलीवुड नामक चैप्टर के अंदर है. इस चैप्टर में ग्लाोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के बारे में भी सवाल है, जो कि ऐश के साथ साथ पूर्व मिस वर्ल्ड हैं और जिन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय किया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन बनीं फ्रेंच वर्कबुक के कवर पेज की शान - फ्रेंच वर्कबुक कवर पर ऐश्वर्या राय बच्चन
मिस वर्ल्ड रह चुकीं खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को फ्रेंच वर्कबुक के कवर पेज पर फीचर किया गया है. इस वर्कबुक में दुनिया के अजूबों के साथ ऐश का भी चेहरा शामिल किया गया है.
पढ़ें- ऐश्वर्या ने केटी के साथ शेयर की तस्वीर, इस अंदाज में आईं नजर
ऐश के वर्किंग फ्रंट के बारे में बात करें तो, अभिनेत्री ने हाल ही में एंजलिना जोली स्टारर 'मैलफिशेंटः मिस्ट्रेस ऑफ द ईवल' के हिंदी वर्जन में एंजलिना जोली के कैरेक्टर को आवाज दी है. फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई थी.
इसके अलावा बॉलीवुड कमबैक के बाद 1994 में मिस वर्ल्ड बनीं ऐशवर्या राय ने 'जज्बा'(2015), 'सरबजीत'(2016), 'ऐ दिल है मुश्किल'(2016) और 'फन्ने खां'(2018) जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया है.
हाल ही में एक्स मिस वर्ल्ड ने दुनिया की सिंगिंग सेनसेशन पॉप स्टार कैटी पेरी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जो काफी वायरल हुईं. पॉप स्टार कैटी पेरी हाल ही इंटरनेशनल सिंगिंग फेस्टिवल के लिए मुंबई पहुंची थीं. पॉप स्टार के साथ एक और सिंगिंग सेनसेशन दुआ लीपा ने भी मुंबई में पर्फोर्म किया.
इनपुट्स- आईएएनएस