दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऐश्वर्या का 23 साल पुराना डांस क्लिप वायरल, रिलीज नहीं हुई थी फिल्म - ऐश्वर्या राय डांस क्लिप वायरल

ऐश्वर्या राय की 23 साल पुरानी फिल्म जिसका टाइटल 'राधेश्याम सीताराम' है, उसका एक छोटा सा क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री को डांस सॉन्ग की शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई.

ETVbharat
ऐश्वर्या का 23 साल पुराना डांस क्लिप वायरल, रिलीज नहीं हुई थी फिल्म

By

Published : Apr 7, 2020, 4:48 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमें वह शूटिंग सेट पर मौजूद हैं और किसी गाने को फिल्मा रही हैं.

मजेदार बात यह है कि यह फिल्म कभी पूरी ही नहीं हुई. इस वीडियो को पूरे मंगलवार इंटरनेट पर शेयर और लाइक किया गया है.

बता दें कि ऐश्वर्या ने 'राधेश्याम सीताराम' नाकम फिल्म की शूटिंग 23 साल पहले शुरू की थी, जिसमें सुनील शेट्टी उनके को-स्टार थे. हालांकि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई.

वीडियो में, ऐश को पारंपरिक पर्पल लहंगा और उसी के साथ मैचिंग चोली पहने हुए देखा जा सकता है, उन्होंने अपना लुक पूरा करने के लिए बहुत सारे गहने और हेवी मेकअप का इस्तेमाल किया है.

वह शूटिंग के दौरान 90 के दशक वाला संस्कृत नृत्य और मॉडर्न डांस का फ्यूजन परफॉर्म कर रही हैं.

ऐश्वर्या की अदाएं और उनकी डांस स्किल्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और यह वीडियो आज की हेडलाइन बन गई.

एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट किया, 'लवली. हमेशा प्यारी लगती हैं.'

एक और फैन ने लिखा, 'इनपर से तो नजर ही नहीं हटती.'

पढ़ें- बॉलीवुड सितारों ने तैयार की एक खास शॉर्ट फिल्म, कोरोना के प्रति लोगों को करेंगे जागरुक

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह आखिरी बार म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म 'फन्ने खां' में लीड रोल निभाती हुई नजर आई थीं, फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव को-स्टार थे. अब वह मणि रत्नम की अगली फिल्म में दिखाई देंगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details