दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या संग बिता रहीं हैं इटली में फैमिली टाइम - ऐश्वर्या राय रोम हॉलिडे विथ फैमिली

रोम में अपना 46 वां जन्मदिन मनाने के बाद देवदास एक्टर ऐश्वर्या राय अपने परिवार के साथ इटली में वक्त बिता रहीं हैं.

aishwarya bachchan family time in italy with abhishek and aaradhya

By

Published : Nov 2, 2019, 9:31 PM IST

मुंबईः एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिलहाल अपने पति एक्टर अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ इटैलियन फैमिली हॉलिडे पर हैं.

अभिनेत्री ने हाल ही में रोम में अपना जन्मदिन मनाया है. मिस वर्ल्ड रह चुकीं अभिनेत्री ने अपने रोमांटिक रोम की फैमिली फोटोज शेयर की जिनमें उनके साथ आराध्या और अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं.

फन्ने खां एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत और क्यूट फोटोज शेयर कीं. एक फोटो में ऐश्वर्या और आराध्या कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं आराध्या ने पीस का साइन भी बनाया हुआ है, लेकिन अभिषेक ने कैमरे की तरफ पीठ कर रखी है.

शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर ऐश ने रोम से फैमिली पिक पोस्ट की थी. अभिनेत्री 30 अक्टूबर को ब्रैंड इवेंट के लिए शहर गईं थीं.फोटो में गुरू एक्टर फॉर्मल सूट पहने हुए अभिनेत्री के साथ मौजूद थें वहीं आराध्या ने मां की तरह ही फैशनेबल आउटफिट पहना था जिसमें वह गॉर्जियस लग रही थी और ऐश की खूबसूरती के क्या ही कहने!

पढ़ें- Birthday Special: हिंदी सिनेमा के पर्दे पर हमेशा के लिए अमर 'मिस वर्ल्ड' ऐश्वर्या राय बच्चन के ये आइकॉनिक कैरेक्टर

गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन ने भी अपनी खूबसूरत पत्नी ऐश की फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.एक्टर ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्रिंसिपेसा.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन्स पर 'फन्ने खां' में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आईं थीं.हाल ही में उन्होंने एंजलिना जोली स्टारर 'मेलफिशेंटः मिस्ट्रेस ऑफ द ईवल' के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details