दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऐश्वर्या राय और जया बच्चन का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव - jaya bachchan test covid negative

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने शनिवार के दिन कोविड-19 का सकारात्मक परीक्षण किया. जिसके बाद उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट हुआ. हालांकि राहत की खबर है कि जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जबकि घर में मौजूद स्टाफ की रिपोर्ट आनी बाकी है.

aishwarya, aaradhya and jaya bachchan test covid negative
ऐश्वर्या राय और जया बच्चन का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : Jul 12, 2020, 6:32 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट हुआ.

जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अराध्या और जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जो कि फैंस के लिए एक राहत की खबर है. हालांकि अभी घर में मौजूद स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है.

बता दें, कल रात अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. जानकारी के अनुसार अमिताभ को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल लाया गया और डॉक्टरों ने उनका कोरोना टेस्ट किया. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद अमिताभ ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी.

बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. हॉस्पिटल अथॉरिटी को सूचित कर रहा है. परिवार और बाकी स्टाफ का टेस्ट हो रहा है. जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि कृपया आप अपना टेस्ट करवा लें."

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों को ही नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक्टर अभिषेक ने ट्वीट करके कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सब ठीक है.

अभिषेक बच्चन की बात करें तो उनकी डेब्यू वेब सीरीज ब्रीद इंटू द शैडोज 10 जुलाई को रिलीज हुई है. पिछले कई दिनों से अभिषेक इस वेब सीरीज की डबिंग के लिए स्टूडियो जा रहे थे. उन्हें कई बार डबिंग स्टूडियो के बाहर मास्क लगाये स्पॉट किया गया था.

पढ़ें : महानायक अमिताभ व अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, लोग कर रहे जल्द स्वस्थ होने की कामना

अमिताभ और अभिषेक के बारे में खबर आने के बाद से ही उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details